कोरोना भागेगा 'भाभीजी के पापड़ से', अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट पर क्यों आई यह प्रतिक्रिया

By: Ankur Fri, 24 July 2020 9:46:52

कोरोना भागेगा 'भाभीजी के पापड़ से', अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट पर क्यों आई यह प्रतिक्रिया

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कई हैरान और रोचक वाकये होते हैं जो कभीकभार हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ट्वीटर पर जब केन्द्रीय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने एक ट्वीट किया और इसके ऊपर अनोखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। जी दरअसल उन्होंने बीते बुधवार को 'भाभी जी' पापड़ लॉन्च किये और ये दावा किया इससे कोरोना को मात दी जा सकेगी।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि अर्जुन वर्तमान में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं। वहीं राजस्थान के बिकानेर से सांसद मेघवाल वीडियो में 'भाभी जी पापड़' के दो पैकेट पकड़े देखे जा सकते हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि पापड़ बनाने वाली ये कंपनी बिकानेर से है और दावा कर रही है कि इस पापड़ में गिलोई और इम्युनिटी बढ़ाने की सामग्रियां हैं। इस समय ट्वीटर पर इस पापड़ को लेकर कई लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'But Bhabhiji toh ghar par hain. Ridiculous.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'Na diya-thali se, Na jhapad se Corona bhagega Papad se इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है This is our very own COVID Resistance Movement, a la Papadland! Please join in large numbers, fried or roasted... :) इस तरह कई यूजर्स हैं जो एक के बाद एक कमेंट्स कर रहे हैं। और अपनी राय रख रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# आधी दुनिया को खत्म कर सकते है अंतरिक्ष से धरती की तरफ आ रहे ये 3 विनाशकारी उल्कापिंड

# कैसे पड़ी मच्छरों को इंसानों का खून पीने की आदत? वैज्ञानिकों को मिला इसका जवाब

# आखिर क्यों निकाली जाती हैं यहां हर तीन साल में कब्र से लाशें, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान

# कोरोना से बचाव में इस उर्दू न्यूज़ पेपर की अनोखी पहल, जानकर चहरे पर आएगी मुस्कान

# बीते आठ सालों से इस गांव में नहीं जन्मा कोई भी बच्चा, आबादी कर देगी सोचने पर मजबूर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com